newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुरादाबाद। ओमीक्रोन के संक्रमण से बचाव करने के लिए आयुर्वेद कारगर हथियार बनने जा रहा है। गिलोय समेत कई गुणकारी औषधियों वाली आयु रक्षक किट कोरोना के नए वैरिएंट से दो-दो हाथ करने को तैयार है।

सूत्रों के अनुसार मुरादाबाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में आयु रक्षक किट की आपूर्ति हो चुकी है। यह किट अस्पताल में आने वाले मरीजों को ओमीक्रोन के संक्रमण से बचाव करने के लिए विशेष प्राथमिकता के साथ दी जाएगी। इस किट में गिलोय समेत कई ऐसी औषधियां शामिल की गई हैं, जिनका इस्तेमाल कर के संक्रमण से बचाव हो सकेगा। साथ में अगर किसी मरीज में सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार की समस्या है तो उसका इलाज इन औषधियों के माध्यम से हो सकेगा। मुरादाबाद के आयुर्वेदिक अस्पतालों में 400 से अधिक आयु रक्षक किट उपलब्ध कराई गई हैं। 

Posted in ,

Leave a comment