
चांदपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार के लाख दावे किए जाएं लेकिन राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण में लगातार धांधली की जा रही है और गरीबों गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी की जा रही है। पूर्ति निरीक्षक की जांच में एक राशन विक्रेता द्वारा खाद्यान्न में कालाबाजारी का मामला सामने आया है। आरोपी डीलर पर पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार ने राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जिलाधिकारी की अनुमति के बाद पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया कि विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने राजपुर परसु के राशन डीलर की लगातार शिकायतों के बाद जांच की। जांच में पाया गया कि में राशन डीलर ने गेहूं 299.30 कुंटल व चावल 129.40 कुंटल 93 पैकेट चने का वितरण न कर उसको कालाबाजारी कर बेच दिया।
Leave a comment