
बिजनौर। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत दो वर्षो से बंद संत निरंकारी मण्डल ब्रांच बिजनौर की फिजिकल साध संगत 27 फरवरी रविवार से शुरू हो जायेगी। ऐसा सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आदेशानुसार किया जा रहा है।
संत निरंकारी मण्डल ब्रांच बिजनौर के संयोजक बाबूराम तोमर निरंकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत दो वर्षो से फिजिकल साध संगत बंद थी। सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आदेश अनुसार आगामी 27 फरवरी रविवार से फिजिकल साध संगत शुरू हो जायेगी। उन्होंने सभी से दोपहर 12 बजे सत्संग में पहुंचने की अपील की है।


Leave a comment