newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सोनिया-राहुल गांधी और कपिल मिश्रा का नाम शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी

नई दिल्ली (नई दिल्ली)। हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगा मामले में  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा जैसी कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों को नोटिस जारी किया है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा

नोटिस में पूछा गया है कि क्यों न इस मामले में पक्षकार के रूप में उन पर मुकदमा चलाया जाए। इस मामले में सभी लोगों से चार मार्च 2022 तक जवाब मांगा गया है। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

विदित हो कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दंगे भड़काने में कथित भूमिका के लिए राजनेताओं सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।

HC Issues Notice on Plea for FIR Against Gandhis For 'Hate Speech'
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था कि क्या वे वही लोग हैं, जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, क्या वही लोग इस मामले में पक्षकार हैं? क्या हम वास्तव में उनकी बात सुने बिना उन्हें गिरफ्तार करने की आपकी याचिका पर आगे बढ़ सकते हैं?

Posted in ,

Leave a comment