
नजीबाबाद (बिजनौर)। होली पर्व पर रेलवे नौ मार्च से निश्चित चार तिथियों में अमृतसर से बनमनखी बिहार के बीच चार दिन होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
होली पर्व पर यात्रियों को अमृतसर से बनमनखी के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने चार निश्चित तिथियों में दोनों दिशा से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अमृतसर से डाउन दिशा के लिए नौ मार्च, 13 मार्च, 17 मार्च और 21 मार्च को होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में बनमनखी बिहार से अमृतसर के लिए 11 मार्च, 15 मार्च, 19 मार्च और 23 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
सीएमआई आरके सिंह ने बताया कि अमृतसर से प्रातः 6:35 बजे होली स्पेशल ट्रेन रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी। उधर बनमनखी से निर्धारित तिथियों में ट्रेन प्रातः 6:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:36 बजे नजीबाबाद रेवले स्टेशन पहुंचेगी। दोनों दिशा से ट्रेन का सहारनपुर, लक्सर, नजीबाबाद, स्योहारा और मुरादाबाद स्टॉपेज रहेगा। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को पांच मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।

Leave a comment