newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नयी दिल्ली (एजेंसी) । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी केन्द्रीय जांच एजेन्सियों को जल्द से जल्द अपराध एवं अपराधी ट्रेकिंग नेटवर्क प्रणाली से जुड़कर पुलिस थानों की तरह विभिन्न मामलों से संबंधित प्राथमिकी, आरोपपत्र और जांच रिपोर्ट इस केन्द्रीय पोर्टल पर साझा करनी चाहिए।

शाह ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के 37वें स्थापना दिवस पर यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 99 प्रतिशत यानी 16390 पुलिस स्टेशन इस प्रणाली से जुड़ चुके हैं लेकिन इसके केन्द्रीय व्यवस्था होने के बावजूद राष्ट्रीय जांच एजेन्सी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो और मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो जैसी केन्द्रीय एजेन्सी इससे नहीं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जब प्राथमिकी और उनमें लिखी बातें सार्वजनिक हो जाती हैं तो उसमें क्या गोपनीयता बचती है इनको इस प्रणाली पर दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा “सभी केन्द्रीय एजेन्सी इस प्रणाली से कुछ ही दिनों में जुड़ें। हां इतना जरूर ध्यान रखें कि पेशेवर नजरिये से क्या सूचना देनी है और क्या नहीं। जैसे सीबीआई है तो पी लेवल पर न करें लेकिन जब आर सी पंजीकृत हो जाती है तो क्यों नहीं करना चाहिए यह तो सार्वजनिक दस्तावेज है। इससे किसी भी एजेन्सी को बाहर नहीं रहना चाहिए और आंकड़ों को शतप्रतिशत परिपूर्ण करना चाहिए । ‘ “

उन्होंने केन्द्रीय गृह सचिव से कहा कि वह सभी एजेन्सियों के प्रमुखों के साथ बैठक करें और उन्हें बतायें कि इससे बाहर रहने का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि कितना और क्या दिखाना है यह पेशेवर नजरिया है इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

Posted in , ,

Leave a comment