newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों में खत्म हुआ पानी। पालिका से कराई गई व्यवस्था। दुकान में रखा बिजली का सामान जलकर राख

बिजनौर। बिजली की तीन मंजिला दुकान में शार्ट शर्किट से भयंकर आग लग गई। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची। गाड़ियों का पानी खत्म हो जाने से नगर पालिका के टैंकर भी मंगाए गए।
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोइन के चौराहै पर एक इलेक्ट्रिक के सामान की तीन मंजिला दुकान में सवेरे सवेरे भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगी। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ियों का पानी भी खत्म हो गया और मौके पर नगरपालिका के पानी के टैंकर मंगाया गए। बताया जा रहा है कि मोइन के चौराहे पर स्थित यह तीन मंजिला दुकान आबाद हसन ने एके इलेक्ट्रॉनिक के नाम से अभी हाल ही में खोली थी, जिसमें बिजली के सभी सामान बिकते थे। नीचे एक मंज़िल में दुकान और ऊपर दो मंज़िल में गोदाम बना हुआ था, जिसमें बहुत सामना रखा हुआ था।

Posted in

Leave a comment