मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के एक-एक स्टेशन का काम अब डिजाइन के साथ फाइनल होने लगा है। परतापुर तिराहा (मेरठ साउथ) स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है। साथ ही डिजाइन भी फाइनल हो गया है।

इस स्टेशन का निर्माण मेरठ एक्सप्रेस-वे के पास किया जा रहा है। मेरठ साउथ से परतापुर की तरफ जाते हुए यह मेरठ एक्सप्रेस को क्रॉस करते हुए उसके ऊपर से गुज़रेगा। करीब 18 मीटर ऊंचाई वाले पिलर से रैपिड गुजरेगा। यह स्टेशन दिल्ली गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सबसे ऊँचे स्टेशनों में से एक होगा।

स्टेशन का लुक भी विदेशी स्टेशनों की तरह होगा। मेरठ साउथ स्टेशन के निर्माण के लिए फ़ाउंडेशन और पिलर निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। अभी स्टेशन के दूसरे लेवल के लिए स्लैब बनाने का कार्य चल रहा है। इस स्टेशन की लंबाई 215 मीटर, चौड़ाई लगभग 24 मीटर और प्लेटफॉर्म लेवल की ऊंचाई करीब 20 मीटर होगी। यात्रियों को पहुँचने में सुविधा और सुगमता प्रदान करने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर दो प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे।
Leave a comment