newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान में झालू रोड पर स्थित सत्संग भवन पर साध संगत का आयोजन हुआ। इसमें मिशन के संतो-महापुरुषों, बहनों व बच्चों ने अपने-अपने विचार व आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किए।

गुरु गद्दी से साध संगत को संबोधित करते हुए दिल्ली से आए महात्मा चौधरी नेपाल सिंह ने कहा, कि सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ब्रह्मज्ञान प्रदान करके मानव मात्र को शाश्वत सुख के साथ जोड़ रही हैं और इसी जीवन संदेश को देने के लिए हम यहां एकत्र हुए हैं। ब्रहमज्ञान ही मानव जीवन का लक्ष्य है और अनादि काल से इस लक्ष्य की पूर्ति सद्गुरु ही कराते आए हैं। ब्रह्मज्ञान प्राप्ति के बाद सभी में एक प्रभु परमात्मा का नूर दिखायी देने लगता है।

इस अवसर पर संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी, संचालक विनोद सिंह, शिक्षक आदित्य सोनू, गीतकार महात्मा गगन सिंह दिल्ली, कवि निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment