newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


बिजनौर। स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रीड़ा भारती द्वारा 22 मई को पूरे देश में माँ भारती की अभिनव अर्चना; क्रीड़ा भारती के संग राष्ट्र प्रदक्षिणा का आयोजन किया जायेगा। क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा भी 22 मई को राष्ट्र प्रदक्षिणा बाइक रैली डीएवी इन्टर कालेज बिजनौर से नौगावाँ सादात तक निकाली जायेगी, जिसमें 75 बाइक शामिल रहेंगी।
यह निर्णय सुदर्शन भवन आदोपुर में क्रीड़ा भारती के मंत्री जैनेंद्र के संचालन में सम्पन्न हुई एक समीक्षा बैठक में लिया गया। समीक्षा बैठक में क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक विकास अग्रवाल व प्रदक्षिणा कार्यक्रम के संयोजक तथा प्रान्त अध्यक्ष विशाल मित्तल द्वारा बाइक रैली के आयोजन के उद्देश्य व आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। पदाधिकारी द्वय द्वारा बताया गया कि रैली पूरे देश में प्रातः ठीक आठ बजकर छप्पन मिनट पर प्रारंभ होगी। प्रदक्षिणा के माध्यम से युवाओं में देश प्रेम की भावना व खेलों के प्रति जागृत करने का संदेश दिया जाना है।
इससे पूर्व कार्यक्रम की रुपरेखा की जानकारी विभाग सरसंघचालक महेश जी, विभाग प्रचारक विनीत कौशल, विभाग कार्यवाह प्रशांत महर्षि, सह नगर कार्यवाह दीपक चौहान द्वारा दी गयी।
क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी द्वारा बताया गया कि प्रदक्षिणा बाइक रैली का जनपद के अनेक स्थानों पर स्वागत किया जायेगा। इस दौरान क्रीड़ा भारती से जुड़े खिलाड़ियों व आम जन द्वारा पुष्प वर्षा की जायेगी। बैठक में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रोबिन चौधरी, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अनिल चौधरी, नगर प्रचारक प्रिन्स चौधरी, विद्यार्थी परिषद के युवराज सिंह, क्रीड़ा भारती के अरविंद अहलावत, प्रभात कुमार, संजीव डवास, विनय कुमार, राजेन्द्र सोलंकी द्वारा प्रदक्षिणा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

Posted in

Leave a comment