बिजनौर। अन्तजनपदीय पुलिस वालीबॉल, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, सेपक टकरा एवं योगा प्रतियोगिता वर्ष-2022 का शुभारम्भ शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बिजनौर के परेड ग्राउण्ड में किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन में हुई प्रतियोगिताओं का विवरण निम्न प्रकार हैः-
वालीबॉल
बालीबॉल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला गया, जिसमें जनपद बिजनौर की टीम ने 02-00 से विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जनपद सम्भल व रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद सम्भल की टीम ने 02-00 से विजय प्राप्त की, तीसरा मैच जनपद अमरोहा व बदायूं के मध्य खेला गया जिसमें जनपद अमरोहा की टीम ने 02-01 से विजय प्राप्त की, चौथा मैच जनपद शाहजहॉपुर व पीलीभीत के मध्य खेला गया जिसमें जनपद पीलीभीत ने 02-00 से विजय प्राप्त की।
बास्केटवॉल
बास्केटवॉल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व बदॉयू के बीच में खेला गया, जिसमें जनपद बिजनौर की टीम ने 04-02 से विजय प्राप्त की, दूसरा मैच शाहजहॉपुर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें रामपुर की टीम ने 08-03 से विजय प्राप्त की, तीसरा मैच पीलीभीत व अमरोहा के बीच खेला गया, जिसमें पीलीभीत की टीम ने 03-02 से विजय प्राप्त की, चौथा मैच बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद की टीम ने 05-03 से विजय प्राप्त की एवं पॉचमा मैच सम्भल व पीलीभीत के बीच खेला गया जिसमें सम्भल की टीम ने 15-05 से विजय प्राप्त की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार 20 मई 2022 को शेष मैच एवं सभी सेमीफाईनल मैच खेले जायेंगे।
निर्णायक मण्डल में सर्व श्री अशोक कुमार त्यागी, ओमवीर सिंह राणा, दीपक चौधरी, अजीत सिंह, चन्द्रशेखर, मौ0 राशिद, मौ0 युनुस, आदेश दाहिमा, श्रीमती चित्रा चौहान, कुमारी भावना सिह ने अपना सहयोग प्रदान किया एवं आयोजन को सफल बनाया।
इस अवसर पर सर्वश्री उमेश मिश्र, जिलाधिकारी बिजनौर, डॉ0 धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर, डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुुलिस अधीक्षक नगर/लाइन्स, राम अर्ज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कुलदीप कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स, शुभ शुचित क्षेत्राधिकारी कार्यालय, सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी नगीना, भरत सोनकर क्षेत्राधिकारी यातायात, जयवीर सिंह, जिला क्रिडाधिकारी बिजनौर, शिव बालक वर्मा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स बिजनौर आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment