बिजनौर पहुंचीं आईएएस टॉपर श्रुति शर्मा का कलक्ट्रेट में सम्मान

जिलाधिकारी ने आई0ए0एस0 टॉपर श्रुति शर्मा को किया सम्मानित
रुचि के अनुरूप ही तैयारी करें युवा: श्रुति शर्मा
बिजनौर। जनपद बिजनौर की गौरव संघ लोक सेवा आयोग (यू0पी0एस0सी0) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री श्रुति शर्मा को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष मे बुके देकर व शॉल भेट कर सम्मानित किया व भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट की। जिलाधिकारी ने कहा कि आज युवतियां व महिलाएं हर क्षेत्र मे आगे बढ रही हैं तथा प्रदेश व देश का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने सुश्री श्रुति शर्मा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने उनके परिवारजनों को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में श्रुति शर्मा ने बताया कि उनका जन्म बिजनौर जिले के छोटे से गांव बास्टा में हुआ। हालांकि, वह पली-बढ़ीं दिल्ली में और पढ़ाई भी दिल्ली से ही पूरी की। उन्होंने बताया कि वह केवल होली-दीपावली आदि त्योहारों पर ही अपने घर पहुंच पाती हैं। आज भी बचपन की यादें बिजनौर से ही जुड़ी हैं।
श्रुति ने बताया कि आईएएस बनने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी बहुत की है और जामिया से ही कोचिंग भी की थी। आईएएस टॉप करने के सवाल पर श्रुति शर्मा ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह टॉपर बनेंगी, लेकिन एग्जाम पास कर लेंगी यह पूरा विश्वास था।
श्रुति ने युवाओं के साथ भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जो भी युवा आईएएस-आईपीएस की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जिन विषयों में रुचि है, उसमें ही मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी, आजकल युवा खेल में भी अपना भविष्य बना रहे हैं। महिलाओं के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार बहुत योजनाएं चला रही है। महिला उत्पीड़न संबंधी समस्याओं के विषय पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा अपने आप भी करनी चाहिए। माता पिता को भी चाहिए कि वह लड़का लड़की को समान भाव से देखें और लड़कों को भी ये बात समझाएं। यूपी में बुलडोजर मामले में उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्होंने ज्यादा कुछ पढ़ा नहीं है, इसलिए कुछ नहीं कहेंगी।
Leave a comment