
बिजनौर। अपना दल (एस) के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एडवोकेट ने साफ कर दिया है कि किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह बात उन्होंने अपना दल (एस) की मासिक बैठक के दौरान कही। बैठक का आयोजन चौधरी कॉन्प्लेक्स नजीबाबाद कार्यालय पर हुआ। अध्यक्षता कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एडवोकेट और संचालन हिमांशु राजपूत जिला महासचिव ने किया।

बैठक में शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट कहा कि जिले में किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पदाधिकारी को सप्ताह में चार चौपाल बैठकों का विवरण जिला इकाई कार्यालय को भेजना होगा। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य को दो सप्ताहिक मॉर्निंग शाखाएं चलानी होंगी। जिला उपाध्यक्ष जिला सचिवों को केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन चौपाल बैठकों का आयोजन कर विधानसभा बार नोडल व सेक्टर पदाधिकारि समन्वय बनाकर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करेंगे। एक बूथ 22 यूथ मिशन 2024 युद्ध स्तर से कार्य करना होगा।

बैठक में जिलाध्यक्ष आईटी सैल सूर्य प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, एडवोकेट लव कुश नाथ, योगराज, ब्रजवीर सिंह, हरदीप सिंह, सुनीता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment