
बिजनौर। अपना दल (एस) द्वारा बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि चौधरी कॉन्प्लेक्स नजीबाबाद पर शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट पूर्व चेयरमैन की उपस्थिति में मनाई गई। शैलेंद्र चौधरी ने बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर कहा कि तिलक जी भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में बाल गंगाधर तिलक का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। वे हिन्दुस्तान के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा।* के नारे के साथ तिलक जी ने भारत की आजादी में एक नई क्रांति की चिंगारी जला दी थी। केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल सड़क से संसद तक वर्तमान में दबों, पिछड़ों, शोषित एवं वंचितों की आवाज को बुलंद कर रही हैं। पुण्यतिथि मनाने के लिए सूर्य प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष आईटी सेल, हिमांशु राजपूत जिला महासचिव, दिनेश चौहान एडवोकेट, अंकुर प्रधान, राजीव शर्मा, अमर सिंह, चेतराम सिंह, शोएब मलिक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment