मां के पास सोती 6 माह की बच्ची को उठा ले गया गुलदार। बढ़ापुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना। वन और पुलिस विभाग की टीमें तलाश में जुटीं।

बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से आंगन में सो रही 6 माह की एक बच्ची को गुलदार उठा ले गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम जंगलों में तलाश में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल स्का था। गुलदार के खौफ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव नूरपूर अरब निवासी महबूब की पुत्री फिरोजा की शादी नगीना थाना क्षेत्र के गांव जीतपुर पडली निवासी अरशद के साथ हुई थी। फिरोजा बीते करीब 10 माह से अपने मायके आयी हुई थी। शुक्रवार/शनिवार रात्रि फिरोजा व उसकी पुत्री सिदरा घर के आंगन में सो रही थी। करीब 2 बजे फिरोजा ने सिदरा को दूध पिलाया था। इसी बीच अचानक उसकी 6 माह की पुत्री सिदरा को गुलदार उठा ले गया। सिदरा की मां फिरोजा शोर मचाने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खेतों में बच्ची की तलाश शुरू कर दी, परन्तु कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को तालाश किया परन्तु घंटों बीत जाने के बाद भी कुछ पता नही चल पाया। गुलदार के खौफ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बढ़ापुर के रेंजर कपिल कुमार ने बताया कि बच्ची की तालाश गन्ने के खेतों में की जा रही है।
Leave a comment