बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के दारानगर गंज में 4 अगस्त को कुकर्म में विफल रहने और पहचान लिए जाने के डर से बच्चे की हत्या की गई थी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के दारानगर गंज में 4 अगस्त की सुबह गांव के ही शकील के 13 वर्षीय पुत्र रिहान का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला था। एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस मामले में गांव के ही फुरकान उर्फ काले को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फुरकान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 3 अगस्त की शाम वह रिहान को बहला-फुसलाकर जंगल में सुनसान जगह ले गया था। गलत काम करने की नीयत से उसके कपड़े उतार दिये। बच्चे ने विरोध करते हुए शोर मचाते हुए कहा कि वो यह बात घर जाकर परिवार के लोगों को बता देगा। इस पर आरोपी ने गुस्से में आकर मासूम का गला दबा कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बच्चे के काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। अगली सुबह ‘बच्चे का शव जंगल में मिला। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
Leave a comment