newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। गंज स्थित महात्मा विदुर कुटी आश्रम के संचालक एवं हिन्दू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर सुझाव दिया है कि देश में शराब की बिक्री आधार कार्ड से जोड़ दी जाए।

उन्होंने कहा कि शराब की दुकान पर लगी मशीन को आधार कार्ड से लिंक करना समाज के हित में होगा। स्वामी जी ने पत्र में इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इससे यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि शराब पीने वाले को मुफ्त राशन मिल रहा है या नहीं। यह पता लगते ही संबंधित व्यक्ति को मिलने वाले फ्री राशन को बंद कर दिया जाए। साथ ही उक्त व्यक्ति को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं को वापस ले लिया जाए। इससे राजस्व की बचत होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए सुझाव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष भेजने की बात कही है।

Posted in

Leave a comment