
थाना चांदपुर पुलिस ने लगभग दो माह पूर्व अपहृत बच्चे को सकुशल किया बरामद। परिजनों के चेहरे पर लौट आईं खुशियां।
बिजनौर। चांदपुर पुलिस ने चार वर्षीय बालक को उसके गायब होने के दो महीने बाद सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे के मिलने के साथ ही परिजनों के चेहरों पर खुशी वापस लौट आई है। फिलहाल पुलिस किसी प्रकार बच्चे से पूछताछ कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि 19 जुलाई 2022 को संतोष कुमार पुत्र धनपत निवासी छटटा थाना सरई जिला समरोली मध्य प्रदेश हाल निवासी सराय रफी कस्बा चांदपुर जनपद बिजनौर ने थाने पर सूचना अंकित कराई कि उसका 04 वर्षीय पुत्र रोडवेज बस स्टेण्ड पर जूस पीने गया था, किन्तु वापस नहीं आया। तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 543/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। साथ ही बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीमें गठित कर दीं गईं।
वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व क्षेत्राधिकारी चांदपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चांदपुर पुलिस द्वारा कस्बा चांदपुर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, हरिद्वार एवं अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की गई। इसी के साथ डीसीआरबी व सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के जनपदों को सूचना देते हुए प्रचार प्रसार किया गया। यही नहीं सहज दृश्य स्थानों पर बच्चे के पोस्टर भी अंकित किये गए।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने अथक प्रयास से दिनांक 16 जुलाई 2022 को अपहृत बच्चे को रात्रि 10 बजे कस्बा चांदपुर की फीना कालोनी स्थित अबू बकर मस्जिद के पास गली के नुक्कड से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे को पा कर परिजनों के चहरे पर खुशियां लौट आई हैं। वह पुलिस टीम को हार्दिक बधाई दे रहे हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चांदपुर सतीश कुमार राय के अलावा उ0नि0 नितेन्द्र सिंह, मु0अ0 पुष्पेन्द्र बादल, का0 राहुल कुमार व महिला आरक्षी नीलम शामिल रहे।
Leave a comment