
बिजनौर। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की मीरापुर विधानसभा के अंतर्गत अखिल भारतीय विकलांग एवं अनाथ आश्रम, शुक्रताल में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर केक काटकर व मिठाई बाँट कर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत अनाथ बच्चों सहित समस्त आश्रम परिवार को भोजन कराया तथा पूज्य गौ माताओं को चारा व गुड़ खिलाया।

इस अवसर पर प्रबंधक अखिल भारतीय विकलांग एवं अनाथ आश्रम शुक्रताल वीरेंद्र राणा, प्रधान नीरज शास्त्री, संजीव कुमार आर्य भोकरहेड़ी, ब्रजपाल सिंह आर्य भोकरहेड़ी, कृष्णपाल आर्य, महिपाल सिंह महामंत्री आदमपुर, कुलदीप चौधरी, मदनपाल, विक्रांत चौधरी, अनुज कुमार, अमरजीत सिंह, सूरज सिंह, प्रिंस चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment