newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। वरिष्ठ नागरिक परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजनौर की मासिक बैठक  पं. शिवराम शर्मा की अध्यक्षता में उनके शिवाशीष, नई बस्ती, बी 14, बिजनौर स्थित निवास पर नरेश कुमार अग्रवाल सेवानिवृत्त प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज बिजनौर के संचालन व लेखा सिंह सेवानिवृत जज के संरक्षण मे आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं ॐ प्रार्थना के संयुक्त पाठ के साथ हुआ। सर्वप्रथम अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अध्यक्ष ने गत बैठक 27.08.2022 की कार्यवाही सभी सदस्यों के समक्ष रखी। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यवाही का अनुमोदन एवं पुष्टि की। सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे तथा कविता पाठ भी किया। बैठक में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को शारदीय नवरात्रों की शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही माता रानी से सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं आनंदमय जीवन व्यतीत करने हेतु प्रार्थना की। बैठक में शिवराम शर्मा, धर्मवीर शर्मा, बी.आर. मेहरा, नरेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती हीरा देवी, श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा, डा. राजेन्द्र कुमार शर्मा, लेखा सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक को सफल बनाने में प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक में कार्यरत राजीव कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा। बैठक का समापन सामूहिक प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ हुआ। अन्त में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Posted in

Leave a comment