बिजनौर। मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने वाले राशन डीलर को बचाने में लगा है पूर्ति विभाग बिजनौर। नगीना तहसील क्षेत्र के गाँव तुखमापुर हरवंश के ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को प्रेषित पत्र में राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट एक किलो कम राशन दिये जाने का आरोप लगाते हुए उक्त डीलर के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि सपा समर्थक राशन डीलर इमरान ने विभाग से मिलीभगत करके गाँव तुखमापुर हरवंश के हिन्दू मजदूरों व भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम से बने राशनकार्ड कटवा दिये हैं। जब इस सम्बन्ध में राशन डीलर इमरान की शिकायत शपथ पत्रों के साथ उपजिलाधिकारी नगीना तथा जिलाधिकारी बिजनौर को की गई कि राशन डीलर प्रति यूनिट एक किलो कम दे रहा है तथा हमारे राशनकार्ड भी कटवा दिये गये हैं। इस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों की मांग है कि भ्रष्ट राशन डीलर की दुकान बर्खास्त कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि राशन डीलर इमरान ने मुख्यमंत्री योगी जी के विरुद्ध भी अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसकी रिकार्डिंग भी हमारे पास मौजूद है।
गौरतलब है कि जिले में राशन डीलरों द्वारा राशन कम दिये जाने का मामला बिजनौर दौरे पर आये प्रभारी मन्त्री के सामने भी उठ चुका है जिस पर मन्त्री द्वारा इस मामले में कार्यवाही करने का भरोसा भी दिया गया था पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ये भी कडुवी सच्चाई है कि मुख्यमंत्री हर विषय पर गम्भीर प्रयास करते दिखाई देतें है, वहीं मन्त्री खानापूर्ति कर जनशिकायतों को गम्भीरता से नहीं लेते हैं। राशन कम वितरण किये जाने की जानकारी जिला प्रशासन को होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सप्लाई विभाग भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है, जहां शिकायत होने पर राशन डीलर को बचाने का खेल शुरू हो जाता है। कम राशन वितरण की बंदरबांट में प्रति माह लाखों का खेल किया जाता है जिसमें सभी के हाथ काले हैं, इसलिए विभाग के साथ ऊपर तक शिकायत पर लीपापोती कर दी जाती है। आम व्यक्ति आखिर इस व्यवस्था के कारण टूट हार थक घर बैठ जाता है भुक्तभोगी ग्रामीणों का कहना है कि इस विवशता को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही महसूस कर सकती है।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
about
Posted in Media
Leave a comment