
जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी ने डीएम जसजीत कौर को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
सोसाइटी सचिव विकास कौशिक ने अन्य अधिकारियों को भी किया सम्मानित
शामली। जनपद शामली मे दिव्यांगजनों को समर्पित संस्था NGO जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि. द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल के निर्देश पर जिला सचिव विकास कौशिक ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को उनके कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अभिनंदन किया।
जनपद के तमाम अधिकारी जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि. की कार्यशैली दिव्यांग सेवा कार्य से प्रभावित होकर मन से सहयोगी रूप में साथ हैं। सम्मान क्रम के तहत अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी विशु राजा का भी विकास कौशिक ने उनके कार्यालय जाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का कर्तव्यपालन किया। सम्मान कार्यक्रम नन्द किशोर मित्तल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा तैयार कर टीम को कार्यालयो में उच्च अधिकारियों का सम्मान हेतु भेजा गया।
Leave a comment