
जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ रेप का केस दर्ज। शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
बिजनौर। शादी का झांसा देकर लगातार दो वर्षों से एक विधवा महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी जिला पंचायत सदस्य के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
नहटौर क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके एक पुत्र व एक पुत्री है। पीड़िता का कहना है कि शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर छिबरी निवासी हाजी निजामुद्दीन से लगभग 2 वर्ष पूर्व शेरकोट में मुलाकात हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि निकाह का झांसा देकर आरोपी लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, लेकिन अब आरोपी उससे निकाह को इंकार कर रहा है। साथ ही उसकी गैर शादीशुदा पुत्री से अवैध सम्बन्ध बनाए जाने के लिए दबाव बना रहा है तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसे काफी मानसिक पीड़ा हो रही है।थानाध्यक्ष शेरकोट सत्येंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। आरोपी जिला पंचायत सदस्य बताया जाता है। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।
Leave a comment