
वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
बिजनौर। रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव के अवसर पर नगीना शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि ने किया।

सोमवार शाम महर्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे वाल्मीकि अखाड़ा चल रहा था। अखाड़े में शामिल पटेबाज हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे थे। थाने के सामने सीओ सुमित शुक्ला व एसओ प्रिंस शर्मा ने उस्तादों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि ने अनेक स्थानों पर हलवे का वितरण किया। शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। सुरेश चंद, श्यामसुंदर वाल्मीकि, रनवीर सिंह, मैमल सिंह, अनुप उर्फ अन्नू, करण सिंह, लालबहादुर वाल्मिकी, पत्रकार मनोज वाल्मीकि, संदीप बाल्मीकि आदि के नेतृत्व में शोभायात्रा पहाड़ी से मुख्य बाजार होते हुए वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। भाजपा नेता केशव दीक्षित, अजीत अग्रवाल, सचिन शर्मा, प्रहलाद कुशवाहा, शाहनवाज खलील समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment