newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

तन्हेड़ा क्लब मुजफ्फरनगर ने जीता प्रदेश स्तरीय कबड्डी का फाइनल
बिजनौर। तोमर क्लब सालमाबाद के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच इनामपुरा की टीम को हराकर तन्हेडा क्लब मुजफ्फरनगर बनी विजेता।
रविवार को तोमर क्लब सालमाबाद के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में इनामपुर ने 14 अंक अर्जित किए जबकि तन्हेड़ा क्लब ने 28 अंक अर्जित कर 14 अंको से इनामपुरा को हराकर तन्हेडा क्लब ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया।
इससे पहले पहले सेमी फाइनल मैच में इनामपुर ने 23 अंक प्राप्त किए जबकि इस्माइलपुर की टीम को 15 अंक मिले। इनामपुरा आसरा ने 8 अंकों से मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई, दूसरे सेमीफाइनल तन्हेड़ा क्लब और जलालपुर के बीच खेला गया, जिसमें तन्हेड़ा की टीम ने 27 अंक प्राप्त किए जबकि जलालपुर की टीम ने 25 अंक प्राप्त किए। तन्हेड़ा क्लब ने जलालपुर को 2 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। तृतीय पुरस्कार इस्माइलपुर को मिला। पहला इनाम 11000 की नकद धनराशि व मेडल दूसरा इनाम 5100 रुपए व मेडल,तीसरा इनाम 2100 रुपए मेडल देकर सम्मानित किया ।
फाइनल मैच की रेफर शिप यशवीर सिंह ,नरेंद्र सिंह व हेमेंद्र सिंह ने की ।प्रतियोगिता के समापन में एडीएम विनय कुमार, एसडी एम सदर मोहित कुमार, शमशाद अंसारी,शहर कोतवाल रविन्द्र विशिष्ट ,सारथी हम संस्था के अध्यक्ष डाक्टर दीपेंदर सिंह व प्रबंधक डाक्टर नीरज चौधरी ने खिलाड़ियों पुरुष्कृत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया ।
कमेटी से आशीष तोमर ,नरेंद्र सिंह ,रोहित कुमार,योगेश कुमार ,उत्तम कुमार ,नरदेव सिंह,संजीव कुमार ,टिंकू ,नन्हे,विपिन कुमार ,राहुल कुमार ,सत्यम आदि मौजूद रहे ।

Posted in ,

Leave a comment