newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

समस्या समाधान को सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिले कर्मचारी

बिजनौर। सिंचाई विभाग के राज्य कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड बिजनौर, सहायक अभियंता तृतीय पूर्वी गंगा नहर खंड 4 बिजनौर एवं सहायक अभियंता मध्य गंगा नहर खंड 7 बिजनौर से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर के देशराज सिंह अध्यक्ष, गोपाल सिंह गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं क्रांति कुमार शर्मा जिला मंत्री के नेतृत्व में सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष शूरवीर सिंह एवं जिला मंत्री आशीष कुमार, ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार त्यागी एवं सर्किल स्टाफ के जिला मंत्री विकास बिश्नोई को साथ लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई। कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार करते हुए निराकरण करने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि उनके स्तर से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि उच्च स्तर से निराकरण होने वाली समस्याओं को पत्र द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र कुमार मोगा, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, गगन गुप्ता, जगमोहन सिंह, रामगोपाल, दिलीप कुमार, राजकुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Posted in

Leave a comment