
बिजनौर। मेरठ जनपद में हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर आज मंगलवार सुबह नाव गंगा में डूब गई। करीब दो दर्जन लोग नाव से गंगा पार कर रहे थे। आनन-फानन कुछ लोगों को बचा लिया गया, लेकिन कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार एक शिक्षक का शव निकाला गया है। गंगा में हुए हादसे की खबर से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव हादसे का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसडीएम अखिलेश यादव, तहसीलदार आकांक्षा जोशी साहित दर्जनों अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारी राहत-बचाव कार्य शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं।

हादसे की वजह…
हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूट गई थी। इस कारण आने जाने के लिए गंगा में नाव संचालन किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान नाव गंगा की धारा में समा गई। नाव में अन्य गांव में पढ़ाने के लिए जाने वाले अध्यापकों के साथ किसान आदि भी सवार थे। दो सरकारी अध्यापक अभी लापता बताए जा रहे हैं। प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लिया।
मोटरबोट भी लगाई
लापता लोगों की तलाश के लिए पीएसी की मोटरबोट भी लगाई गई है। गंगा नदी में डूबे लापता लोगों की तलाश के सर्च अभियान चलाया जा रहा है। तैरकर नदी से बाहर आए लोग काफी घबराए हुए हैं। नाव दुर्घटना के क्षेत्र में हड़ंकप है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है। लापता लोगों में महेश कुमार निवासी भीमनगर शिक्षक और मोनू टावर कर्मी अरुण निवासी भीम नगर शामिल हैं।
Leave a comment