
बैंक मैनेजर को ठगने पहुंची फर्जी सीबीआई टीम के दो सदस्य गिरफ्तार
बिजनौर। कोआपरेटिव बैंक स्योहारा के मैनेजर नीरज कुमार आरएसएम डिग्री कॉलेज के निकट न्यू धामपुर सिटी कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार की सवेरे चार युवक सीबीआई टीम के सदस्य बन कर उनके घर पहुंचे। उन्होंने बैंक मैनेजर के घर पर पहुंचते ही उनसे बैंक व इनकम से संबंधित दस्तावेज मांगे। बैंक मैनेजर ने सीबीआई टीम पर शक करते हुए दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया। इस दौरान आरोपी चारों युवक बैंक मैनेजर को पुलिस बुलाने की धमकी देने लगे। जब बैंक मैनेजर ने कहा ठीक है आप पुलिस बुला लीजिए। मुझे आप पर विश्वास नहीं है कि आप वाकई सीबीआई टीम के सदस्य हो। तब आरोपी युवक बौखला गए। वह मौके से भागने का प्रयास करने लगे। तभी बैंक मैनेजर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शोर शराबा कर कॉलोनी वासियों को एकत्र कर लिया। कॉलोनी वासियों ने आरोपियों को पकड़कर जमकर धुन डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दो युवकों को हिरासत में ले लिया। दो युवक मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तुषार निवासी बिजनौर व हर्ष निवासी अम्बाला को पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने फरार युवकों के नाम अनुज निवासी बिजनौर व झालू निवासी आकाश बताया है। आरोपियों के कब्जे से सीबीआई लिखी फाईल बरामद हुई है। चारों की कुंडली खंगाली जा रही है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। एएसपी धर्म सिंह का कहना है की जल्द आरोपियों से पूछताछ कर खुलासा किया जायेगा।
शक होने पर मचाया शोर: नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपी युवक उससे व्यवसाय आदि के संबंध में पूछताछ करने लगे और कहने लगे कि आपके खिलाफ सीबीआई न्यायालय से वारंट जारी हुए हैं। इसी के साथ घर की तलाशी करने का प्रयास करने लगे। जब नीरज कुमार ने लोकल पुलिस को साथ लाने को कहा तो धमकी देते हुए फाईल में लगे कागज दिखाने लगे। शक होने पर उसने शोर मचा कर स्थानीय लोगो को बुला लिया।
प्रकरण के संबंध में थाना धामपुर पर मु0अ0सं0 345/22 धारा 170/465/466/468/471/420/452/342/386/506/120बी भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण हर्ष व तुषार से पूछताछ और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a comment