राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर होगा एकता दौड़ का आयोजन
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में बड़े उत्साह, भव्यता व गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जनपद व ब्लॉक स्तर पर एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा व शपथ ग्रहण भी किया जाएगा। मुख्य एकता दौड़ स्टेडियम से प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ होगी।
उन्होंने जनपदीय अधिकारियों को जनपद में 100 एकता दौड़ आयोजित कराने के लिए कहा। मुख्य एकता दौड़ स्टेडियम से प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ होगी जो कि जजी चौराहे से रोडवेज होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त होगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में उक्त दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए कहा तथा आमजन को भी इसमें सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाए तथा राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों के द्वारा 31 अक्टूबर 2022 को संयुक्त रूप से मार्च पास्ट का आयोजन किया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह उच्चतर माध्यमिक व स्नातकोत्तर विद्यालयों में भी राष्ट्र के लिए दौड़ का आयोजन सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को भी ब्लॉक स्तर पर एकता दौड़ आयोजित करने के लिए कहा।
Leave a comment