newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस ने दो शातिर लुटेरों किया गिरफ्तार, बाइक व नकदी बरामद

बिजनौर। पुलिस द्वारा लूट, चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बाइक व नकदी बरामद की है।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस द्वारा स्वाट टीम की सहायता से बीती रात करीब साढ़े दस बजे चैकिंग के दौरान काली माता के चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे। बाइक का पीछा करते हुए रेलवे फाटक के पास से पुलिस टीम ने इन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम निपेन्द्र कुमार पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम झलरी थाना शहर कोतवाली व शुभान्शु पुत्र भंवर सिंह निवासी मोहल्ला कस्साबान रेती थाना शहर कोतवाली बताया। इन दोनों के पास से पुलिस ने बाइक, एक तमंचा, चाकू, 19100 रुपए की नकदी बरामद की। आरोपियों की निशानदेही पर अम्बेडकर छात्रावास की दीवार के पीछे झाड़ियों से जली हुई अवस्था में एक अन्य बाइक बरामद की गई। एसपी सिटी ने बताया कि निपेन्द्र बटलर गैंग का सदस्य है जो पूर्व में भी शहर के एक जूता व्यापारी व चिकित्सक से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गत 28 अक्टूबर को उन्होंने मोहल्ला नई बस्ती में एक महिला के गले में सोने की चेन देखी तथा मौका देखकर लूट के इरादे से उस महिला के गले से चेन झपटकर भाग रहे थे तो एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी से हमारा पीछा करना शरू कर दिया तथा शोर मचा दिया। अपने आप को घिरता देख उस पर उन्होंने फायर झोंक दिया और फरार हो गये। लूटी गई चेन को उन्होंने अगले ही दिन किसी राह चलते व्यक्ति को 25 हजार रूपए में बेच दिया। उसी के दो दिन पहले उन्होंने सेंट मेरी रेलवे फाटक के पास स्कूटी से जा रही महिला से चेन झपटने की कोशिश की थी किन्तु भीड़ होने के कारण नहीं लूट पाए थे। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सविलांस टीम के प्रभारी तेजपाल सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ, उपनिरीक्षक मीर हसन, यशदेव शर्मा, रामवीर शर्मा, का. अरविन्द, अर्पित, विशाल का योगदान रहा। एसपी सिटी ने इन दोनो पकड़े गए लोगों का अपराधिक इतिहास भी पत्रकारों को बताया।

Posted in

Leave a comment