newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विधायक के इशारे पर बेवा की आबादी पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बेवा का आरोप, प्रशासन ने विधायक के कहने पर स्टे के बावजूद उजाड़ी आबादी।

रहरा (अमरोहा)। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी के आदेश पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष और विधायक द्वारा सम्मिलित रूप से ली गई जमीन के बराबर में बेवा की आबादी की जगह को तोड़कर पुलिस प्रशासन ने कब्जा करा दिया। तहसीलदार अर्चना शर्मा राजस्व और चकबंदी की टीम की मौजूदगी में देवा के द्वारा तहसीलदार के साथ राजस्व व चकबंदी की टीम को उसकी जमीन पर इस्ते के मुताबिक आबादी के बारे में अवगत कराया गया।

ग्राम दौरारा में बेवा की गाटा संख्या 440, 441, 442 व 443 में आबादी की भूमि है। जो पूर्व में चकबंदी अधिकारियों द्वारा ch-18 में घोषित कर दी गई है। उसी के बराबर में मौजूदा विधायक व मंडल अध्यक्ष ने सम्मिलित रूप से करीब 3 बीघा जमीन खरीदी है। पीड़ित बेवा ने करीब 2 महीने पहले उसकी आबादी पर क्षेत्रीय विधायक व मंडल द्वारा कब्जा करने की भनक लगने पर उसके द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां से अपनी आबादी की जमीन गाटा पर स्टे ले लिया गया था। इसके बावजूद गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में बेवा की आबादी पर मौजूद टीन शेड, बने छप्पर के साथ पूरी आबादी ध्वस्त कर दी गई। परिवार के लोगों द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है और मुख्यमंत्री से मिल कर शिकायत करने की तैयारी है।

Posted in

Leave a comment