newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

600 दिन में तगड़ा मुनाफा कमाने का अच्छा मौका, जानिए क्या है तरीका


Banking News: अगर आप PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के ग्राहक है और सावधि जमा करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक 600 दिन की विशेष सावधि जमा पर सालाना 7.85 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करेगा।

कब से लागू है यह योजना
19 अक्टूबर, 2022 से यह विशेष ब्याज दर योजना लागू हुई है। “बैंक 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष तक उच्च ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।” ऐसा बैंक ने अपने अपने एक बयान में कहा है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों (60-80 वर्ष) और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक) के लिए है। इसके तहत दो करोड़ रुपए से कम की एकमुश्त राशि जमा की जा सकती है।

बीओबी से मिली राहत
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने शुक्रवार को अपने होम लोन की ब्याज दरों को 0.25 फीसदी घटाकर 8.25 फीसदी कर दिया। इसके साथ ही सीमित अवधि के लिए आवेदन के प्रसंस्करण के लिए प्रसंस्करण शुल्क भी माफ कर दिया गया है। BoB द्वारा दी जाने वाली यह होम लोन दर SBI और HDFC की तुलना में कम है, जिनकी नई दरें 8.40 प्रतिशत हैं। बैंक ने कहा कि नई दर अगले सोमवार से लागू होगी और दिसंबर के अंत तक प्रभावी रहेगी।

Posted in

Leave a comment