newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

~सरकार बुलडोजर से नहीं चल सकती-जयंत चौधरी
~राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किए भाजपा सरकार पर कटाक्ष

जानसठ। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार बुलडोजर से नहीं चल सकती। सरकार के हर फैसले के पीछे पूर्व से स्थापित लोकतांत्रिक परंपराएं हैं, नियम, संविधान और कानून हैं। उन्होंने विक्रम सैनी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग कहते थे कि सदस्यता नहीं जाएगी। कानूनी यह साबित भी हो गया है कि जब कोर्ट का निर्णय आ गया, तो सदस्यता स्वयं ही समाप्त हो जाती है। जयंत चौधरी ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार पर जमकर कटाक्ष किए।

रविवार को गांव तिसंग में आयोजित सद्भावना जनसभा में संयोजक पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने सर्व समाज के लोगों द्वारा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का माला पहनाकर स्वागत करवाया। जनसभा में बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा केंद्र में भाजपा की सरकार आने से पहले जब छोटे व्यापारियों की बैठक होती थी। उनको कहा जाता था इंटरनेट के माध्यम से बिकवारी हो रही है, हम इसे बंद करेंगे। ताकि छोटे दुकानदार की कमाई बढ़ सके। आज इस पर कोई चर्चा करने वाला नहीं है। यह भी कहा था कि 2022 तक किसान की आय दुगनी हो जाएगी। इस पर भी कोई चर्चा करने को तैयार नहीं है। पिछले 6 साल में किसी भी किसान की आमदनी नहीं बढ़ी है। देश पिछड़ रहा है, पूंजीपतियों की संपत्तियों में उछाल आ रहा है। उन्होंने कहा देश के दो-तीन पूंजीपति ही देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से बैठक कर बातचीत करते हैं। आम जनता से भाजपा का विधायक या बड़ा नेता भी उनसे बातचीत नहीं करता, उनकी समस्या को नहीं सुनता है। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि जब चुनाव आता है वे लोग हवाई मुद्दा लेकर आपके बीच आ जाएंगे और आपका ध्यान भटक जाता है। पता भी नहीं चलता, मालूम भी नहीं होता, लोग समझ भी नहीं पाते कि हमने इन लोगों को किस बात पर वोट दे दिए। आपने इनको इतनी बड़ी ताकत दे दी है। यह पूरी प्रदेश की जनता का हाल है। अब अपने आपको बदलना होगा। किसानों का गन्ना मूल्य भी तय नहीं किया है, किसान परेशान है। आगामी 5 दिसंबर को जनता गठबंधन प्रत्याशी को वोट कर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। जनसभा में विधायक अतुल प्रधान, विधायक अशरफ अली खां, विधायक डॉक्टर अजय कुमार, विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, पूर्व विधायक लोनी मदन भैया, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, शिवान सैनी, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर आदि मौजूद रहे। जनसभा की अध्यक्षता ब्रजराज सैनी ने की तथा संचालन इरशाद गुर्जर ने किया।

Posted in

Leave a comment