~डीआईजी शलभ माथुर ने कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने का किया काम
– तेज़ तर्रार ईमानदार अधिकारियों मे होती है शलभ माथुर की गिनती
-योगी सरकार में जिलों को ऐसे ही अधिकारी की है जरूरत
मुरादाबाद। डीआईजी शलभ माथुर जैसे अधिकारी की ही जरूरत थी मुरादाबाद मण्डल को। आईजी प्रवीण कुमार के चार्ज के बाद से मंडल के सभी जिलों मे कानून व्यवस्था और बेहतर हुई है। वहीं अपराध में भी भारी गिरावट आई है। शलभ माथुर के चार्ज लेने के बाद से पुलिस की छवि जनता की नज़र मे साफ हुई है। उन्होंने जब से कार्यभार संभाला है, तभी से कानून व्यवस्था और बेहतर हुई है। ऐसे ही अधिकारी की जरूरत थी योगी आदित्यनाथ की सरकार में आवाम को। जनपद में व्यवस्था और बेहतर बनाने का काम किया है।
सर्वप्रथम वे फरियादियों की सम्मानजनक सुनवाई और पीड़ितों को इंसाफ दिलाते हैं। पुलिस स्टाफ में कहा जाता है कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा उनमें कूट-कूट कर भरी है। शासन में डीआईजी शलभ माथुर की गिनती तेज़ तर्रार बेहतर ईमानदारों में होती है। उनके चार्ज लेने के बाद से मंडल में पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने के साथ ही अपराध को रोकने में काफी मदद मिली है। वैसे तो शलभ माथुर का अपने आप में काम करने और मेहनत से कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने का स्टाइल अलग है। वह जनता के साथ भी मिल जुल कर काम करने का प्रयास करते हैं और अपराधिक मामलों में भारी गिरावट लाने वाले अधिकारी है। यही कारण है कि अब अपराध और अपराधियों की संख्या में गिरावट दिखाई दे रही है।
सरकार की मंशा के अनुरूप डीआईजी शलभ माथुर ने कानून व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने और लापरवाही न बरतने की हिदायत स्टाफ को दे रखी है। कार्यभार लेते समय ही उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात बताई। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के महिलाओं की समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास, सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण अभियान को बढ़ाया और छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेना अपनी एक मजबूत पहचान बताया। कुल मिलाकर शलभ माथुर लोकप्रिय अधिकारी हैं और उनकी ईमानदारी व मधुर व्यवहार से जनता में खुशी की लहर पुलिस विभाग में है।
Leave a comment