newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सड़क पर दौड़ती अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर बंद हो अपंजीकृत ई-रिक्शाओं का संचालन-जिलाधिकारी

ई-रिक्शा का रूट व प्राइवेट बसों का किराया निर्धारित किया जाए, ज्यादा किराया वसूलने पर कार्यवाही की जाए -जिलाधिकारी

आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए -जिलाधिकारी

गन्ना ले जा रहे वाहनों पर रिफ्लेक्टर युक्त लाल कपड़ा लगाया जाए -जिलाधिकारी

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि सड़क पर अवैध ई-रिक्शाओं का संचालन ना हो, अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर अपंजीकृत ई-रिक्शाओं का संचालन बंद हो। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि ई-रिक्शा का रूट व किराया निर्धारित किया जाए। प्राइवेट बसों का किराया निर्धारित हो ज्यादा किराया वसूलने पर कार्यवाही की जाए। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए।

डीएम ने सड़क पर अवैध ई-रिक्शाओं का संचालन रोकने के लिए एक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। पंजीकृत ई-रिक्शा समय पर टैक्स जमा करने व उनको पजीकृत नंबर भी दिया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि गन्ना ले जा रहे वाहनों पर रिफ्लेक्टर युक्त लाल कपड़ा लगाया जाए, ऐसा ना होने पर संबंधित चीनी मिल को भी नोटिस दिया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के सभी 10 ब्लैक स्पॉटों पर रिफ्लेक्टर व साइनेज लग जाए। सार्वजनिक वाहन से हिट एंड रन जैसी घटना होने पर सरकार की ओर से सहायता राशि प्रदान की जाती है इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन व उसकी सुरक्षा से बढ़कर कोई चीज नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा।

उन्होंने निर्देशित किया कि जिला, तहसील, स्कूल व विद्यालय स्तर पर भी बैठकें आयोजित हों, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक आयोजित नहीं करने वाले स्कूल व विद्यालय पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 118 को समय-समय पर चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राइवेट बसों का किराया निर्धारित हो व उसका प्रदर्शन भी किया जाए। ज्यादा किराया वसूलने पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ई-रिक्शा का रूट व किराया निर्धारित किया जाए।सार्वजनिक वाहन जब शहर के अंदर आए तो उनकी स्पीड कम हो यह सुनिश्चित किया जाए। जनपद में संचालित अराष्ट्रीयकृत/निजी बस मार्गों के पार्किगं विराम स्थल के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एआरटीओ, सीओ, बस यूनियन प्रतिनिधियों आदि की एक कमेटी गठित कर उनकी एक बैठक कर आयोजित करने तदोपरान्त दस दिन बाद उनकी अध्यक्षता में बैठक कराने के लिए कहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि स्कूल कॉलेजों के चेकिंग के दौरान आरटीओ विभाग ने जिन 183 को अमान्य घोषित किया है, उनकी थानावार सूची उपलब्ध कराई जाए तथा उन्हें निर्धारित स्थानों पर रखा जाए।

जनपद में 10 ब्लैक स्पॉट~ एआरटीओ प्रशासन शिव शंकर सिंह ने बताया कि जनपद में जो 10 ब्लैक स्पॉट हैं, उसमें 4 नेशनल हाईवे पर हैं, 4 स्टेट हाईवे पर तथा दो एमडीआर/ओड़िआर पर चिन्हित किए गए हैं। सार्वजनिक सेवायान से घटित दुर्घटनाओं में परिवहन विभाग द्वारा सहायता राशि दी जाती है। मृत्यु पर रूपये 2 लाख व दुर्घटना में घायल होने पर रुपए 50 हजार दिए जाते हैं। जनपद में गन्ना ढलाई में प्रयुक्त होने वाले ट्रैक्टर, ट्रॉली एवं ट्रकों पर रिफ्लेक्टर युक्त लाल कपड़ा लगाए जाना है, जिससे रात्रि एवं कोहरे के समय संचालित गन्ना वाहनों को पहचाना जा सके तथा जिससे गन्ना ढलाई करने वाले वाहनों से दुर्घटना की संभावनाओं को कम किया जा सके।

एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर ने बताया कि स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 1126 बसें जनपद में स्कूली बसें संचालित होने पाई गई। उन्होंने बताया कि जांच में 943 नियमों के अनुरूप व 183 नियमों के अनुरूप नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि 42 बसों का चालान किया गया व 352 पर पंजीयन चिन्ह निलंबन की कार्यवाही की गई है।

उन्होंने बताया कि जनपद में 4080 रिक्शा पंजीकृत है। जनपद में 1 जनवरी 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक प्रवर्तन की कार्यवाही की गई जिसमें ओवरलोडिंग पर 366 वाहनों से रूपये 86.16 लाख वसूल किए गए। अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही में 164 वाहनों से रूपये 15.20 लाख वसूल किए गए। प्रदूषण के विरुद्ध कार्यवाही में 271 वाहनों से रूपये 1.10 लाख वसूल किए गए। ट्रैक्टर ट्रॉली के विरुद्ध कार्यवाही में 13 वाहनों से रूपये 5.72 लाख वसूल किए गए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हेलमेट एवं सीट बेल्ट अभियान अन्तर्गत 3749 हेलमेट अभियान में चालान किए गए तथा 589 सीट बेल्ट अभियान में चालान किए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एआरएम रोडवेज बिजनौर धीरज सिंह पवार, एआरएम रोडवेज धामपुर पीएल पयरिया, बस यूनियन के कमलेश कुमार, अकरम, नीरज कुमार, नईम अहमद, इमरान, सहित अन्य अधिकारी सहित अन्य बस यूनियन/ई-रिक्शा यूनियन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Posted in

Leave a comment