newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जलभराव से नाराज देहरी खादर में स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन। तमाम शिकायतों पर भी ध्यान नहीं देता ग्राम प्रधान।

अमरोहा। रहरा ब्लाक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव देहरी खादर में जलभराव से स्कूली बच्चे व ग्रामीण परेशान हो गए हैं। शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान सुनवाई को तैयार नहीं है। जलभराव से निजात पाने के लिए छात्राओं ने प्रदर्शन किया।

रहरा ब्लाक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव देहरी खादर में जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं और साथ में स्कूली बच्चों को आने जाने में रोजाना दिक्कत हो रही है। बच्चों के कपड़े व पैर मिट्टी और पानी से गंदे हो जाते हैं। गिरकर चोट लगने की घटनाएं भी कई बार हो चुकी हैं। इस मामले में कई बार शिकायत करने पर भी ग्राम प्रधान कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इस बात से नाराज स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर विनीत, निखिल, जितेंद्र, भोला, गुंजन, विकेश, रोहित, अनुज आदि छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

Posted in

Leave a comment