ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, दो साथी घायल
बिजनौर। ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हुए। घायलों में एक ही हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया। हादसे के बाद करीब आधा घंटा तक चक्कर रोड पर जाम लगा रहा।
सोमवार सुबह बख्शीवाला निवासी रिहान (18) पुत्र मंसूब बाइक से चक्कर रोड के मंडप से अपने घर लौट रहा था। रिहान के साथ बाइक पर बख्शीवाला के सोनू पुत्र फुरकान और फाजिल भी सवार थे। चक्कर रोड पर ही एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें रिहान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोनू गंभीर रुप से घायल हुआ। फाजिल को भी मामूली चोट आई। हादसे के बाद रिहान का शव करीब आधा घंटा तक सड़क पर ही पड़ा रहा। उधर लोगों की भीड़ ने सड़क पर जाम भी लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेेजा गया। बताया गया कि सोमवार को फाजिल के भाई का दावत ए वलीमा था। वलीमा की तैयारियों को देखने के लिए ही तीनों युवक मंडप गए और लौटते हुए हादसे का शिकार हो गए। हादसे में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शहर कोतवाल ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज करे हुए ट्रक को पकड़ लिया गया है।
Leave a comment