newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मेस वेलिएंट एजेंसी के तीन सदस्यों की एक टीम ने मारा छापा। एक दुकान से आठ और दूसरी से रेमंड कंपनी के 14 नकली थान बरामद। शटर गिराकर भाग निकले कई व्यापारी।

हापुड़। गढ़ मुक्तेश्वर नगर के मेरठ मार्ग पर स्थित दो कपड़ों की दुकान से रेमंड के भारी मात्रा में थान बरामद किए गए हैं।रविवार को कंपनी के फील्ड ऑफिसर की टीम ने छापेमारी की। टीम कपड़ों के थान लेकर कोतवाली पहुंची। दुकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मेरठ मार्ग स्थित मीना क्लॉथ और आर्य क्लॉथ एंपोरियम पर मेस वेलिएंट एजेंसी के तीन सदस्यों की एक टीम ने छापा मारा। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह लोग मुंबई स्थित रेमंड कंपनी के विभिन्न स्थानों पर बेचे जाने वाले फर्जी कपड़ों की धरपकड़ करते हैं। इस दौरान टीम ने चेकिंग करते हुए दोनों दुकानों से कपड़े के 22 नकली थान बरामद किए। एक दुकान से आठ और दूसरी दुकान से 14 थान बरामद किए गए। कपड़े के सभी संबंधित थान पर रेमंड कंपनी की मोहर लगी हुई थी, वह कॉपीराइट थे। सभी थान लेकर टीम कोतवाली पहुंच गई। कंपनी के फील्ड ऑफिसर मोहम्मद सलीम ने बताया कि दोनों दुकानों से बरामद किए गए कपड़ों को सील कर दिया गया है।

शटर गिराकर भागे कई व्यापारी: नगर की नामचीन दुकानों पर नकली कपड़ों की धरपकड़ की सूचना मिलते ही व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। कई व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के शटर भी आधा गिराकर इधर-उधर भाग निकले। अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मेस वेलिएंट एंजेसी के फील्ड ऑफिसर की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted in ,

Leave a comment