मंडावली इंस्पेक्टर के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठा परिवार
बिजनौर। बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज न करने पर एक परिवार मंडावली थाना प्रभारी के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया। उन्होंने एसओ पर उत्पीड़न करने और उनके बेटे की मौत में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

गांव भागूवाला निवासी शाहिद पुत्र अब्दुल रशीद ने परिवार के साथ मंडावली पुलिस के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके बेटे की जहर देकर हत्या कर दी है। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। हत्या को जहरीले कीड़े के काटने की वजह से मौत होना बता दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों से हमसाज होकर उनके ही खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट हत्या की धाराओं में दर्ज नहीं की है। परिजनों ने विवेचना क्राइम ब्रांच को देने की मांग करते हुए कहा कि आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं।इंस्पेक्टर ने बताया कि बिसरा के साथ ही ब्लड के भी सैंपल जांच को भेजे गए हैं। इंस्पेक्टर नरेंद्र गौड़ ने बताया कि बिसरा के साथ ही ब्लड के भी सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
Leave a comment