newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सीएमएस के वार्ड ब्वॉय की संदिग्ध हालात में मौत

बिजनौर। मेडिकल कॉलोनी में सीएमएस के कैम्प कार्यालय पर जिला अस्पताल का वार्ड ब्वाय मृत अवस्था में पड़ा मिला। खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय अशरफ अली ‌पुत्र शफीक निवासी नई बस्ती की रविवार की शाम कैम्प कार्यालय पर डयूटी लगी थी। सोमवार सुबह मेडिकल कॉलोनी में सीएमएस के कैम्प कार्यालय पर अशरफ अली का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत होना माना जा रहा है। प्रभारी सीएमएस डॉ. मनोज सेन के अनुसार सुबह सफाई कर्मचारी पहुंचा तो उसने वार्ड ब्वाय को मृत पाया। उसे अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

Posted in

Leave a comment