newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले चार क्लीनिक सील। एक क्लीनिक के बाहर चारपाई पर मरीज को चढ़ा रहे थे ग्लुकोज। स्वास्थ्य विभाग की कड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप। संपूर्ण समाधान दिवस में हुई थी शिकायत।

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुछ लोगों द्वारा बहादुरगढ़ क्षेत्र में स्थित देहरा कुटी के एक अस्पताल की शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जांच की। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के आरोप में चार क्लीनिकों को सील कर दिया गया। एक क्लीनिक के बाहर चारपाई पर मरीज को लेटाकर उसे ग्लुकोज लगाया जा रहा था। विभाग ने उसे नोटिस देकर कागजात दिखाने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से जिले में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगे भी इस कार्रवाई को जारी रखने की बात कही है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर केपी सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी के निर्देश पर झोलाछापों के क्लीनिक को सील करने का अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

एक क्लीनिक को थमाया नोटिस: टीम ने मौके पर देखा कि अस्पताल के बाहर चारपाई बिछी हुई थीं। उन पर मरीज लेटे हुए थे और उन्हें ग्लूकोज लगाकर उपचार दिया जा रहा था। टीम ने इस प्रकार लापरवाही बरतने पर क्लीनिक संचालक को नोटिस देते हुए जवाब देने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा टीम ने गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ में ही स्थित राजपाल सिंह का क्लीनिक सील कर दिया। इसके बाद टीम गढ़मुक्तेश्वर पहुंची। गढ़मुक्तेश्वर में वेदप्रकाश के क्लीनिक को सील कर दिया गया।

अभियान चलता रहेगा लगातार: डाक्टर केपी सिंह ने बताया कि सिंभावली के गांव वैट में संचालित नदीम और डाक्टर आवेश के क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिना पंजीकरण और बिना डिग्री किसी को भी क्लीनिक और अस्पताल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। कार्रवाई से बचे लोगों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन लोगों का स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण नहीं हैं, वह अपना पंजीकरण करा लें।

Posted in

Leave a comment