newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

यूपी में इस बंदर को मिली उम्र कैद की सजा, 250 से ज्यादा लोगों को बनाया था निशाना

कानपुर। इंसानों को उम्र कैद की सजा तो आपने सुनी होगी आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कानपुर में एक बंदर भी उम्र कैद की सजा काट रहा है। कानपुर प्राणि उद्यान में पिछले पांच साल से पिंजड़े में कैद कालिया नाम के बंदर को उम्र कैद मिली है। मिर्जापुर से पकड़ कर आतंकी बंदर को यहां लाया गया था, जिसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है। इस बंदर कालिया का आतंक इस कदर था कि महिलाएं और बच्चे उसके नाम से दहशत खाते थे।

यूपी के मिर्जापुर में 5 साल पहले एक बंदर ने जमकर आतंक मचा रखा था। इस बंदर ने महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 250 को अपना निशाना बनाया था। बंदर ने उन्हें गंभीर रूप से घायल किया था। तमाम प्रयासों के बाद भी बंदर को पकड़ा नहीं जा सका, जिसके बाद कानपुर प्राणी उद्यान की टीम ने उसको मिर्जापुर से पकड़ा था। कानपुर चिड़ियाघर में कई उत्पाती बंदर बंद हैं, जिनको अब रिहा करने की तैयारी भी है। कालिया को रिहा बिल्कुल नहीं किया जाएगा.
दरअसल उसके स्वभाव में सुधार नहीं आया। वह अभी भी पहले की तरह ही आक्रामक है। कालिया महिलाओं के लिए खौफ का पर्याय बना हुआ था। वह महिलाओं को देखकर तरह तरह के भद्दे इशारे किया करता था। बंदर महिलाओं को इशारे करने के साथ ही कुछ बुदबुदाने लगता था। पांच साल उसको कैद में रहते हुए हो गए लेकिन अभी भी वह अटैक करने को दौड़ता है। इस वजह से उसको गेट के बाहर नहीं निकाला जा सकता। चिड़ियाघर के डॉ नासिर ने बताया कालिया को एक तांत्रिक ने पाला था। वह उसे खाने में मांस और पीने के लिए दारू देता था, जिसके चलते उसका स्वभाव बहुत हिंसक हो गया। तांत्रिक की मौत के बाद जब वह लोगों के ऊपर अटैक करने लगा तो उसे पांच साल पहले मिर्जापुर से पकड़ कर चिड़ियाघर लाया गया था।

Posted in ,

Leave a comment