
ठंड लगने से भिखारी की मौत
स्योहारा। दुकान के सामने एक व्यक्ति का मिला शव। ठंड लगने से मौत की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर बिना किसी कार्रवाई के शव को परिजनों को सौंप दिया।
क्षेत्र के ग्राम सब्दलपुर निवासी मोटा उर्फ़ सुदीश पुत्र सतपाल भीख मांगने का काम करता था। मंगलवार को उसका शव रस्तौगी स्वीट्स के पास चबूतरे पर मिला। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि वह रोजाना कहीं भी अपना ठिकाना बना लेता था और आज भी इसी तरह सो रहा था कि अचानक उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज रोबिन सिंह ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा कोई कार्यवाही ना करने की बात कही गई। इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मंदबुद्धि था और घर से कहीं भी चला जाता था।
Leave a comment