मंडावली पुलिस ने की 16 लाख की स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार
बिजनौर। थाना मण्डावली पुलिस ने संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 161.75 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद पदार्थ की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मण्डावली पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चैकिंग मण्डावली तिराहे पर की जा रही थी। रात्रि 10 बजे एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई। उसका नाम अल्ताफ पुत्र समशाद नि० ग्राम टिसुआ थान फतेहगंद पूर्वी जिला बरेली बताया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 161.75 ग्राम स्मैक नाजायज बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार मु0अंस0- 251/22 दारा 8/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 16,00,000/- रुपए है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में नरेन्द्र कुमार गौड़ प्र०नि० थाना मण्डावली बिजनौर, उ0नि0 सतेन्द्र उज्ज्वल, उ0नि0 शेर सिंह, का. अजय कुमार, का. अनुज शर्मा, का. सुनील कसाना, का. प्रदीप कुमार शामिल रहे।
Leave a comment