जनपद न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पुर्ननियुक्ति का सुनहरा अवसर, 15 दिसम्बर तक करें आवेदन
जनपद न्यायालय में आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक सहित 24 पदों पर होेगी पुर्ननियुक्ति

बिजनौर। उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायालय बिजनौर में रिक्त पदों पर जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण की पुर्ननियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। नियुक्ति प्राधिकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एम०पी० सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्र दिनांक 15 दिसम्बर, 2022 की शाम 05.00 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय जिला न्यायाधीश, बिजनौर में प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 24 पदों पर पुर्ननियुक्ति की जानी है।
उन्होंने बताया कि पुर्ननियुक्ति हेतु पदनाम आशुलिपिक ग्रेड-3 के 05, कनिष्ठ सहायक के 10 व अर्दली/प्योन/ऑफिस प्योन/फरार्श के 09 पदों पर की जानी है। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर पुर्ननियुक्ति सेवानिवृत्त कर्मचारीगण का कार्यकाल, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नई नियुक्ति/पदोन्नति होने तक अथवा एक वर्ष के लिये तथा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक की अवधि के लिये जो भी पहले हो, की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर मानदेय अन्तिम आहरित वेतन से पेंशन की धनराशि घटाने के उपरान्त की धनराशि पर होगा।
उन्होंने प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह जनपद न्यायालय बिजनौर से दिनांक 01 जनवरी 2018 के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारीगण को उक्त सूचना केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय बिजनौर के माध्यम से प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि अन्य जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने पिछले पांच वर्षों की चरित्र पंजिका की प्रविष्टि आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे।
Leave a comment