बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
नवागत पुलिस उपाधीक्षक संग्राम सिंह को क्षेत्राधिकारी नगीना का कार्यभार सौंपा गया है। वह थाना नगीना कोतवाली देहात नगीना क्षेत्राधिकार देहात व बढ़ापुर की अपराध / कानून नजीबाबाद व्यवस्था एवं अन्य कार्यों का पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगीना के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अन्य सौंपे गए दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।
सर्वम सिंह पुलिस उपाधीक्षक (नियमित नियुक्ति) क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ भेजे गए हैं। वह थाना अफजलगढ़, शेरकोट व रेहड़ की अपराध / कानून व्यवस्था एवं अन्य कार्यों का पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अन्य सौंपे गये दायित्वों का
भी निर्वहन करेंगे। उनके लिंक अधिकारी क्षेत्राधिकारी धामपुर होंगे।
शुभ सुचित क्षेत्राधिकारी नगीना को क्षेत्राधिकारी कार्यालय / अपराध के पद पर भेजा गया है। वह क्षेत्राधिकारी कार्यालय / अपराध के दायित्वों एवं अन्य सौंपे गये कार्यों का निर्वहन करेंगे। उनके लिंक अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर होंगे।
श्री भरत कुमार सोनकर क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ को क्षेत्राधिकारी लाइन्स / यातायात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह क्षेत्राधिकारी लाइन्स / यातायात के दायित्वों एवं अन्य सौंपे गये कार्यों का निर्वहन करेंगे। उनके लिंक अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर होंगे।

अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कार्यालय / अपराध / लाइन्स / यातायात के कार्यों को छोड़कर अब क्षेत्राधिकारी नगर / वीआईपी / चुनाव के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अन्य सौंपे गये दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। उनके लिंक अधिकारी क्षेत्राधिकारी चांदपुर होंगे।
Leave a comment