newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गांव-गांव एमएसपी घर-घर एमएसपी मुहिम पर जोर

बिजनौर। तहसील चांदपुर के ग्राम खेड़की में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आईटी सेल द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम वासियों‌ को संगठन से जोड़कर मार्गदर्शन मंडली बनाने का कार्य किया गया। गांव- गांव एमएसपी घर-घर एमएसपी मुहिम को गांव तक पहुंचाने हेतु गांव वासियों को बताया। साथ ही ग्राम वासियों की बिजली जौनपुर मिलके झारे की समस्या और अन्य समस्याओं को सुनकर आगे की रणनीति बनाई। सभा में उपस्थिति मंडल प्रभारी आईटी सेल मुरादाबाद, गौरव कुमार जंघाला जिलाध्यक्ष आईटी सेल, विवेक चौधरी जिला प्रभारी, शिवम अहलावत बिट्टू, अमर फोनी, बृजपाल सरदार प्रधान, तेजवीर, उपाध्यक्ष लोकेंद्र, मुस्तकीम, अलीम अख्तर, मुमशाद अहमद उपाध्यक्ष आईटी सेल, मोइनुद्दीन मोहिया, करीम खान, रईस, सिराजुद्दीन, इरफान आदि उपस्थित रहे

Posted in

Leave a comment