जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर का घेराव, नारेबाजी
व्यापारी सुरक्षा फोरम ने जताया छापेमारी का विरोध
बिजनौर। व्यापारी सुरक्षा फोरम के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए घेराव किया। जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल कुमार सिंह व्यापारियों के बीच पहुंचे और बताया कि जो भी जांच विभाग के द्वारा की जा रही है, वह उन्हीं व्यापारियों की जा रही है, जिनके नाम प्रदेश शासन से आए है। अलग से किसी भी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। अनिल सिंह ने बताया कि जीएसटी विभाग की जांच अंतिम चरण में है। इस बीच अगर किसी व्यापारी का उत्पीड़न होता है तो वह स्वयम ही विभागीय जांच कर कार्रवाई करेंगे।
मीटिंग में व्यापारी जिला अध्यक्ष राजकुमार गोयल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, नगर महामंत्री खगेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, शाह आलम, तूफैल अहमद, संजीव चौधरी, शिवांक विश्नोई, शकील अहमद, आरके अहलावत, सुनील कुमार अग्निहोत्री, अशोक कुमार शर्मा, नवीन अग्रवाल, राहुल राणा, देवेश चौधरी, नरेंद्र पाल, शिव कुमार, गौरव भटनागर, देव शर्मा, राजीव वर्मा, विकास विश्वकर्मा, संजू शर्मा, अजीम अहमद, रमन कुमार शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a comment