newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रदीप कुमार बने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष
-टोपी पहनाकर व गाड़ी की झंडी देकर किया गया सम्मानित

नहटौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की सभा में किसान यूनियन छोड़कर आए प्रदीप कुमार को संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष नहटौर नियुक्त किया गया, टोपी पहनाकर व गाड़ी की झंडी देकर सम्मानित किया गया

शुक्रवार को ग्राम फुलसंदा में प्रदीप कुमार के आवास पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की सभा का अयोजन किया गया। निसार अहमद की अध्यक्षता व बृजपाल सिंह के संचालन में आयोजित सभा में किसान यूनियन छोड़कर आए प्रदीप कुमार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष नहटौर नियुक्त किया गया व टोपी पहनाकर गाड़ी की झंडी देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार रामनगर लकड़ा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभा में ग्राम फुलसंदा में एक 10 सदस्यों की मार्गदर्शक मंडली का निर्माण किया गया और गांव-गांव एमएसपी घर-घर एमएसजी का नारा बुलंद किया गया और विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया और सरकार से मांग की गई कि यथाशीघ्र किसानों का उत्पादन लागत का डेढ़ गुना मूल्य 450 रुपए प्रति कुंटल घोषित करने की मांग की गई। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव कैलाश लांबा, मंडल प्रभारी आईटी सेल गौरव कुमार, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला प्रभारी राजपाल भगत, संजीव कुमार, पुखराज सोनी, अमर, कुलदीप कुमार, कविंद्र सिंह, संजीव रेड्डी, प्रधान सचिन कुमार टांक, टिंकू प्रधान, बुंदू हसन, बृजपाल सिंह, संजीव कुमार, रामपाल सिंह, अमीन, आनंद, सुनील कुमार, मौहम्मद मेहंदी, सईद अहमद व घसीटा सिंह आदि शामिल रहे।

Posted in

Leave a comment