newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पत्रकारों ने बड़े ही उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ मनाया सूचना निदेशक शिशिर का जन्मदिन


केक काट कर पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, शॉल व मिष्ठान्न भेंट करके पत्रकार बंधुओं ने किया खुशी का इजहार

लखनऊ। सूचना निदेशक शिशिर सिंह (आईएएस) का जन्मदिन बड़े ही उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ पत्रकारों ने मनाया। पत्रकारों ने श्री शिशिर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।सूचना विभाग में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपने लोकप्रिय सूचना निदेशक को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, शॉल व मिष्ठान्न भेंट किया। इस अवसर पर श्री शिशिर ने पत्रकारों के साथ केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पत्रकारों ने ईश्वर से सूचना निदेशक श्री शिशिर के स्वस्थ, सुखी व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करते हुए कामना की कि वे लम्बे समय तक प्रदेश की सेवा करते रहें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिव शरण सिंह, रमेश अवस्थी, ज्ञानेंद्र शुक्ला, अविनाश शुक्ला, अशोक नवरत्न, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, भारत सिंह, अज़ीज़ सिद्दीकी, नजम अहसन, सुरेश यादव, आलोक गुप्ता, शिव विजय सिंह, सुनील, राधे कृष्ण, कौसरजहां, छायाकार आरिफ़ मुकीम, जितेंद्र यादव, राजन के साथ ही भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे। वरिष्ठ पत्रकार शिव शरण सिंह, जुबैर अहमद एवं अब्दुल वहीद ने इस अवसर पर कहा कि शिशिर जी के नेतृत्व में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छू रहा है और पत्रकारों के हित संरक्षण में भी वह अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकारों ने शिशिर जी के सदैव स्वस्थ व सानन्द रहने की परमपिता परमात्मा से कामना भी की।

Posted in ,

Leave a comment